बहराइच 03 जुलाई। जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने तहसील कैसरगंज के कटान प्रभावित ग्यारह सौ रेती का निरीक्षण कर वर्तमान में कटान की स्थिति, कटान प्रभावित लोगों के विस्थापन, प्रभावित लोगों को तहसील प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी सहायता इत्यादि का जायजा लेते हुए मौके पर ही तहसील प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान तहसील द्वारा बताया गया कि ग्राम में 14 पक्का मकान तथा 6 झोपड़ी कटान से प्रभावित हुए हैं। कटान प्रभावित परिवारों को भूूमि उपलब्ध कराते हुए विस्थापित करा दिया गया है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि यदि अवशेष रह गये हो तो उन्हें भी तत्काल भूमि की व्यवस्था कराते हुए विस्थापन की कार्यवाई की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कटान प्रभावित लोगों की सूची ब्लाक को उपलब्ध कराते हुए प्रभावित लोगों को मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री आवास योजना से भी लाभान्वित कराया जाय। इसके अलावा यहां पर शिविर आयोजित कर पात्र लोगों के राशन कार्ड भी बनाये जाय। डाॅ. चन्द्र ने तहसील प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिया कि कटान प्रभावित लोगों को हर सम्भव सहायता मुहैया करायी जायं।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, सहायक अभियन्ता वी.वी. पाल, क्षेत्रीय वनाधिकारी डी.के. सिंह, नायब तहसीलदार अल्पिका वर्मा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






