बहराइच 03 जुलाई। जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने तहसील कैसरगंज के ग्राम मझारा तौकली में बहराइच वन प्रभाग द्वारा लगभग 15 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फलदार, शोभाकार, चारापत्ती, औषधीय, पर्यावरणीय सहित विभिन्न प्रकार के रोपे गये 16 हजार 500 पौधों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने फलदार अमरूद व गूलर का पौधरोपण किया। जबकि प्रभागीय वनाधिकारी, उपजिलाधिकारी कैसरगंज, क्षेत्रीय वनाधिकारी व अन्य लोगों द्वारा भी पौधरोपण भी किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र ने बताया कि वृक्षारोपण के लिए एक दिन पूर्व ही गड्डे तैयार कर लिये गये हैं। यहां पर 04 जुलाई को बृहद वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजनों द्वारा समारोह में प्रतिभाग कर पौध रोपण किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर गूलर के पौधे भी रोपित किये गये है जो छोटे पक्षियों के भोजन के लिए उपयोगी हैं।
इस प्रकार यहां पर प्रयास किया गया है कि आक्सीजन देने वाले पौधे हो। साथ ही साथ इस क्षेत्र से छोटे पक्षियों को भोजन भी मिल सके। यहां पर हम लोगों ने अमरूद, आम, गूलर, पीपल, जामुन इत्यादि प्रजातियों के विविधता पूर्ण पौधे लगाये गये है। उन्होंने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से बहराइच जनपद में भी 58 लाख पौधे रोपित कर प्रदेश में स्थान बनायंेगे। साथ ही मेरा सभी नागरिकों से अपील है कि बृहद वृक्षारोपण जन सहभागिता आन्दोलन में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष कुमार सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी डी.के. सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






