कोविड़ 19 के टीके को लेकर सभ्य समाज मे तो भ्रामक प्रचार और तरह तरह की अफवाहों फैलाने वालों की कमी नही पर आज नाजीरपुरा के मोहल्लावासियों ने एक नजीर पेश करते हुए पूरी लगन से जागरूकता दिखाते हुए बुजुर्गों ने व नाजिर पूरा की सौदागर मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद हनीफ़ नूरी ने भी पुरो दमखम के साथ कोविड़ 19 वैक्सिनेशन का टीका लगवाते हुए अपने समाज के लोगो से बढ़ चढ़कर वैक्सीन लगवाने और जो लोग भ्रामक खबरों से प्रेरित होकर टीकाकरण में सहयोग नही दे रहे है ऐसे लोगो के लिए खुद वैक्सीन लगवाने के बाद लोगो को जागरूक किया,,,
जब टीकाकरण काउंटर पर मोहहल्ले के वरिष्ठ लोगो ने जाकर टिकाकरण करवाया और फिर क्या था देखते देखते लोगो का हुजूम टीकाकरण कैम्प पर आगया और टीकाकरण करने आये स्वास्थ्यकर्मियों ने दिल खोल कर उनका स्वागत करते हुए उनका हौसला बढ़ाते हुए सभी का टीकाकरण करने का बात कहते हुए सभी लोगो से शान्ति बनाने की अपील करते हुए टीकाकरण किया,,,,
लोगो की जागरूकता उत्सुकता बड़ी तो खत्म हुई टिके की डोज सिर्फ 100 लोगो को ही लग सका टिका,,,,,
आज के टीकाकरण कैम्प में 32 पुरूष, 37 महिलाओं
45+ 11महिला ,20पुरूष ने लगवाया,,,,
मोहल्लावासियों की इतनी जागरूकता को देखते हुए सभासद ने एक बार और कैम्प लगावाने की बात कही वही और जो लोग आज कम वैक्सीन के कारण जिनका टीकाकरण नही हो पाया है उन सबको दूसरे कैम्प में उनका टीकाकरण करवाने का भरोसा दिलाया,,,,
आज सभासद शकील मिर्ज़ा पूर्व सभासद रईस अंसारी, शहजादे ठेकेदार, हाफ़िज़ हनीफ नूरी, बिलाल अंसारी, चांद बाबू, अब्दुल रईस,लल्लन,शकील अहमद,नफीसा, महजबी,चीना बेगम , रूमी, शमा परवीन, शकीला, आदि लोगों ने लगवाया
निदा खान , गज़ाला आशा बहू, वा रिजवाना बेगम आंगनवाड़ी उपस्थित रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






