*बारिश से नगर पंचायत के मकानों व दुकानों के सामने हुई नालियां जाम*
बृजमनगंज/महाराजगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज की कोल्हुई मार्ग पर सफाई कर्मियों द्वारा नाले की अधूरी सफाई करने से बारिश के कारण उत्पन्न हुई जलजमाव की स्थिति घरों में रहने वाले लोगों का निकलना हुआ मुश्किल
नगर पंचायत बृजमनगंज कोल्हुई मार्ग पर स्थित पशुपतिनाथ गुप्ता के मकान से बीचो बीच आगे से नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा नाले की अधूरी सफाई कर छोड़ दिया गया है जिसके कारण बारिश का पानी दुकानों व घरों के सामने इकट्ठा हो गया है और उसमें कीड़े व डेंगू मच्छर पनपने लगे है जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दुकान के सामने जल जमा होने के कारण कोई भी ग्राहक दुकान पर चढ़ने को तैयार नहीं है। आने जाने वाले लोग गंदगी को देखकर डर रहे है। तथा अगल बगल के लोग काफी परेशान है लोगो की परेशानियों को यहाँ के जनप्रतिनिधि देखकर भी आँख मूंद कर बैठे है इस समस्या को लेकर लोगो ने नगर पंचायत प्रशासक से कहा परन्तु अभी तक इस पर ध्यान नही दिया गया इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द नही किया गया तो पूरे कस्बे में मलेरिया ड़ेंगू का प्रकोप फैल जायेगा। उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में सभी गाँव शहर नगर पंचायत सफाई एवं छिड़काव के लिए वीकेंड लॉक डाउन शनिवार रविवार घोषित किया गया है। परन्तु नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे में एक भी दिन छिड़काव नही किया गया है। नालियां जाम पड़ी हुई है। जबकि शासन द्वारा नगर पंचायत बृजमनगंज को 64 लाख रुपये आवंटित किया गया है।
इस संदर्भ में जब बृजमनगंज नगर पंचायत के ईओ से वार्ता हुआ तो उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बृजमनगंज में नाली के ढक्कन की ढलाई नही हो रही है जब नाली बनेगा तो ढलाई होगा और सबको मिलेगा जबकि कुछ जनप्रतिनिधि के इशारे पर पंचायत की गाड़ी में ढक्कन लादकर अलग अलग स्थानों पर रखा जा रहा है।आखिर नाली की ढलाई नही हो रही है तो फिर सफाई कर्मी नाली का ढक्क्न लादकर कहाँ से ला रहे है? कुछ लोग वोट की राजनीति अभी से कर रहे हैं उन्हें नगर पंचायत की समस्या एवं लोगो से कोई लेना देना नही है।
क्षेत्र के लोगो में काफी रोष व्याप्त है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






