बहराइच 04 जुलाई। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद के तहसील कैसरगंज के ग्राम मंझारा तौकली में घाघरा नदी की कटान के कारण 06 व्यक्तियों के पक्का मकान नदी में समाहित हो जाने तथा तहसील नानपारा के ग्राम पाठकपुरवा के 02 व तिगड़ा में 01 व्यक्ति का कच्चा टीनशेड व पक्का मकान सरयू नदी में समाहित हो जाने के फलस्वरूप प्रभावित व्यक्तियों को गृह अनुदान की धनराशि 95 हजार 100 रूपये प्रति प्रभावित व्यक्ति की दर से उपलब्ध करा दी गयी है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि तहसील कैसरगंज के ग्राम मंझारा तौकली निवासी श्रीमती मराची पत्नी राजेन्द्र, तितरी पत्नी अमरिका, फूलपतिया पत्नी राजाराम, दुर्गावती पत्नी राजू, प्रेमलता पत्नी अनिल व गुड्डी पत्नी मलखान का पक्का मकान घाघरा नदी की कटान में समाहित हो जाने तथा तहसील नानपारा के ग्राम पाठकपुरवा के निवासी मैकू पुत्र पराग व पटवारी पुत्र पुत्ती का कच्चा पूर्ण टीनेशेड तथा तिगड़ा की श्रीमती शीला सिंह पत्नी जगन्नाथ सिंह का पक्का मकान सरयू नदी में समाहित हो जाने के फलस्वरूप प्रभावित व्यक्तियों को गृह अनुदान की धनराशि 95 हजार 100 रूपये प्रति प्रभावित व्यक्ति की दर से उपलब्ध करा दी गयी है।
इसी प्रकार तहसील कैसरगंज के ग्राम मंझारा तौकली की श्रीमती राजदेई पत्नी राजित राम, मंजू पत्नी अभिषेक, रामादेवी पत्नी राम कुमार, मंजू पत्नी नानपून, ओम प्रकाश पुत्र रामदीश, ग्राम गोड़हिया नं. 4 के कांशीराम पुत्र जगमोहन, मुकेश व मुलायम सिंह यादव पुत्र रामशंकर, दीन दयाल पुत्र जगमोहन, पार्वती पत्नी राम शंकर, सुनील कुमार पुत्र राम समुझ, कुलदीप पुत्र राम शंकर व बलराम पुत्र कुन्नू की झोपड़ी घाघरा नदी की कटान में समाहित हो जाने तथा तहसील नानपारा के ग्राम बौण्डी के शत्रोहन व अमरनाथ पुत्र बदलू, ग्राम बेलामकन के परशुराम व नन्दलाल पुत्र गया प्रसाद, संजू पुत्र नन्दलाल, इतबारी पुत्र जगेशर, संतराम पुत्र गुरबचन, ग्राम पाठकपुरवा के राम नरेश पुत्र महादेव, दिनेश पुत्र पराग, राजेन्द्र पुत्र गजोधर, रिक्खीराम पुत्र राजेन्द्र की झोपड़ी सरयू नदी की कटान में समाहित हो जाने के फलरूवरूप प्रभावित व्यक्तियों को गृह अनुदान की धनराशि 4 हजार 100 रूपये प्रति प्रभावित व्यक्ति की दर से उपलब्ध करा दी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






