बहराइच 04 जुलाई। प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह ने बताया कि 25 विभागों द्वारा जनमानस के सहयोग से जनपद में लक्ष्य 48,39,500 पौध के सापेक्ष 48,45,000 पौधे रोपित किये गये। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा 16.22 लाख, ग्राम विकास विभाग द्वारा 22.48 लाख, कृषि विभाग द्वारा 3.51 लाख, उद्यान विभाग द्वारा 2.30 लाख पौधे रोपित किये गये। मझारा तौकली में 16500, घाघरा घाट जरवल पर 5500, घाघराघाट बन्धा किनारे 8800, कटहा ग्राम समाज में 15000 पौधों का रोपण किया गया। डीएफओ श्री सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 हेतु जनपद को 31 जुलाई 2021 तक 58.70 लाख पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






