Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, May 16, 2025 2:15:33 AM

वीडियो देखें

प्रभारी मंत्री ने किया विकास योजनाओं का लोकार्पण लाभार्थियों को वितरण किया विभिन्न योजनाओं का प्रमाण पत्र कृषकों को वितरित किया पौधा

प्रभारी मंत्री ने किया विकास योजनाओं का लोकार्पण लाभार्थियों को वितरण किया विभिन्न योजनाओं का प्रमाण पत्र कृषकों को वितरित किया पौधा
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच 05 जुलाई। मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन साक्तिकरण, प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच अनिल राजभर ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल के साथ विकास खण्ड मुख्यालय शिवपुर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रू. 61 लाख 38 हजार की लागत से निर्मित 11 सामूदायिक शौचालयों, रू. 28 लाख 24 हजार की लागत से निर्मित 02 पंचायत भवनों, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत 15 लाभार्थियों को आवास के स्वीकृति पत्र, 11 स्वयं सहायता समूहों को सामूदायिक शौचालयों के संचालन का प्रमाण-पत्र, 04 स्वयं सहायता समूहों बैंक क्रेडिट लिंकेज (सी.सी.एल.) स्वीकृति-पत्र के साथ-साथ 05 कृषकों को पौध का वितरण किया गया। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने वैदिक मंत्रोच्चार के उपरान्त अधिकारियों एवं अन्य गणमान्यजनों के साथ ब्लाक मुख्यालय परिसर में पौधरोपण तथा दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्याक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि गाॅव, गरीब और किसान केन्द्र व राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि देश यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों एवं ग्रामवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि गाॅव, गरीब और किसानों के उत्थान के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है और इस का प्रयास किया जा रहा है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुॅचें।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों के पास अपना पंचायत भवन हो जहाॅ पर बैठकर लोग गाॅव के विकास का खाका स्वयं तैयार कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात के लिए प्रयत्नशील है कि पंचायत भवन मिनी सचिवालय की तरह से कार्य कर एक ही छत के नीचे सभी आवश्यकतानुसार लोगों की समस्याएं हल करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्राम का परिवेश स्वच्छ हो और भूमिहीनों को भी शौचालय की दिक्कत न हो इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान सरकार द्वारा भरण-पोषण के लिए रू. 1000 की धनराशि प्रदान की जा रही है। इसके अलावा ऐसे परिवार जिनके मुखिया का निधन कोविड संक्रमण की वजह से हो गया है या कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए भी सरकार हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। प्रभारी मंत्री ने लोगों को आगाह किया कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है, इसलिए पूरी संजीदगी के साथ कोरोना के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करें तथा सभी लोग टीकाकरण अवश्य करायें। प्रभारी मंत्री ने लोगों से यह भी अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में उपलब्ध भूमि पर पौधरोपण भी करें। उन्होंने पंचवटी वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पीपल व बरगद जैसे वृक्ष हमें भारी मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध कराते हैं इसलिए हमें चाहिए कि पौधरोपण के समय पीपल, बरगद, नीम इत्यादि बहुपयोगी पौधों को प्राथमिकता प्रदान करें साथ ही रोपे गये पौधों की देखभाल पर भी उचित ध्यान दें।
कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी पुरूषोत्तम जायसवाल ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर वीरेन्द्र यादव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, सहकारी बैंक के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, पार्टी पदाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, दीपक सत्या सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, विभिन्न योजना के लाभार्थी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *