बहराइच 05 जुलाई। कलेक्ट्रेट में आगा खान फाउंडेशन एवं बर्नार्ड वैन लीर फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु 5 ऑक्सीजन सिलेंडर, 25 पल्स ऑक्सीमीटर, 150 फेस शिल्ड, 5 सैनिटाइजर डिस्पेंसर, 400 मास्क, 5 थ्री बकेट रिंगर ट्रॉली, 15 गम बूट एवं पुनः इस्तेमाल योग्य ग्लब्स, 200 लीटर हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन, 1 मेगाफोन एवं 425 लीटर सैनिटाइजर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया गया। उपलब्ध कराये गये सामग्री का जिला अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी सामानों का समुचित रूप से उपयोग किया जाए जिससे आम जन मानस को इसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने आगा खान फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और कहा की कोविड संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए इस प्रकार प्रयास निश्चित रूप से ही प्रशंसनीय है। आगा खान फाउंडेशन के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर चिल्लरेगा ने आश्वासन दिया कि संस्था जिला प्रशासन को भविष्य में भी इस प्रकार का सहयोग प्रदान करता रहेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वी.पी. वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश गौतम व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, आगा खान फाउंडेशन से फसीह अहमद, अशोक कुमार सिंह, अफसान अली उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






