बहराइच 06 जुलाई। क्षेत्र पंचायत के प्रमुख पद हेतु निर्वाचन के लिए जिला मजिस्ट्रेट/रिटर्निंग आफिसर डाॅ दिनेश चन्द्र द्वारा सार्वजनिक नोटिस जारी कर दी गयी है। जारी सार्वजनिक नोटिस के अनुसार नाम निर्देशन-पत्र सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत कार्यालय में 08 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकते है। नाम निर्देशन-पत्रों का परीक्षण का कार्य सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत कार्यालय मंें 08 जुलाई को अपरान्ह 03 बजे से प्रारम्भ होगा।
उम्मीदवारी की वापसी की सूचना किसी उम्मीदवार, उसके प्रस्तावक या अनुमोदक द्वारा 09 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत कार्यालय में दी जायेगी। निर्वाचन लड़े जाने की दशा में मतदान सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत कार्यालय में 10 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे और अपरान्ह 03 बजे के मध्य होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार नाम िनिर्देशन पत्रों का विक्रय 08 जुलाई 2021 तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र पंयायत पयागपुर अनुसूचित जाति स्त्रियां, चित्तौरा अनुसूचित जाति शिवपुर पिछड़ा वर्ग स्त्रियां, जरवल व मिहींपुरवा पिछड़ा वर्ग, रिसिया, फखरपुर एवं तजवापुर स्त्रियों के लिए आरक्षित है। जबकि बलहा, महसी, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, नवाबगंज एवं कैसरगंज क्षेत्र पंचायत अनारक्षित है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






