बहराइच 07 जुलाई। बाढ़ आपदा के दौरान बचाव एवं राहत कार्यो की तैयारी के कि्रयान्वयन, उसका स्तर, सामन्जस्य तथा कमियों को दूर कर बेहतर मानक कार्यविधि तैयार कर बाढ़ आपदा के समय कार्य करते हुए बाढ़ प्रभावित व्यकि्तयों को त्वरित राहत पहुंचाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 11वीं बटालियन वाराणसी की टीम तथा जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में टेबल टाॅप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी डाॅ. चन्द्र ने सभी सम्बनि्धत विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि 08 जुलाई 2021 को तहसील महसी के बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्राम बौण्डी में घाघरा नदी के किनारे आयोजित होने वाले माॅकडि्रल में समय से अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें। टेबल टाॅप एक्सरसाइज के दौरान एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर पारसराम जाखड़ द्वारा बाढ़ के सेनेरियों, बाढ़ के दौरान सम्बनि्धत विभागों का दायित्व, आपदा के समय एनडीआरएफ की भूमिका, बहराइच जनपद में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की भौगोलिक सि्थति, माॅक एक्सरसाइज का महत्व इत्यादि के बारे में सम्बनि्धत विभागीय अधिकारियों को जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, एसडीएम महसी एस.एन.त्रिपाठी, अधिशाषी अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा, जिला आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कनौजिया, एनडीआरएफ के डिप्टी कमाण्डेन्ट नीरज कुमार, फ्लड पीएससी टीम, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक व अन्य सम्बनि्धत लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






