बहराइच 07 जुलाई। जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने मंगलवार को देर शाम सीएमओ कार्यालय में टीकाकरण, कोविड सैम्पुलिंग, संचारी रोग नियंत्रण अभियान इत्यादि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों की प्रतिदिन मानीटरिंग के साथ साप्ताहिक समीक्षा भी की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कोविड-19 की सैम्पलिंग कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाय। अधिक से अधिक लोगों की जाचं करायी जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि महार्षि बालार्क चिकित्सालय में महिलाओं के मेडिकोलीगल के लिए महिला डाक्टरों की ड्यूटी लगायी जाय। टीकाकरण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि जनपद में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए समय से मांग कर ली जाय ताकि टीकाकरण कार्य किसी भी दशा में प्रभावित न होने पाये। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद बहराइच टीकाकरण में टाप-5 जनपदों में सम्मिलित है इस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्न्ता व्यक्त की गयी। इस अवसर पर सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, सीएमएस डा. ओपी पाण्डेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वी.पी. वर्मा, एसीएमओ डा. जयन्त कुमार, डीएचआईओ बृजेश सिंह सहित अन्य सम्बनि्धत मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






