बहराइच 07 जुलाई। राज्य महिला आयोग की मा. सदस्या श्रीमती मनोरमा शुक्ला ने जनपद भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज के 50 शैय्या मेटरनिटीविंग, सामुदायिक उप स्वास्थ्य केन्द्र परसेंडी, जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं इत्यादि का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज के 50 शैय्या मेटरनिटीविंग के निरीक्षण के दौरान महिला शौचालय एवं मैटरनिटी वार्ड का निरीक्षण करते हुए मा. सदस्या ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रकार की जाॅच व पैथालोजिकल जाॅच की व्यवस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ही सुनिशि्चत करायी जाये जिससे गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
उप स्वास्थ्य केन्द्र परसेन्डी के निरीक्षण के दौरान लेबर रूम व शौचालय की समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। जिला महिला चिकित्यालय बहराइच के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कोविड-19 टीकाकराण हेतु महिलाओं के लिए विशेष डेस्क की स्थापना करने तथा स्टाफ नर्स के बकाया मानदेय के भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया। मा. सदस्या द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध महिला बनि्दयों से मिलकर उनके स्वास्थ्य एवं कारागार द्वारा दिये जा रहे भोजन इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कारागार प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष मंजू पाण्डेय सहित अन्य सम्बनि्धत मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






