बहराइच 08 जुलाई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने शासन के निर्देश के क्रम में जनपद के 50 बेड्स से अधिक क्षमता वाले निजी चिकित्सालयों के संचालकों को निर्देश दिया है कि समुचित क्षमता वाले आक्सीजन जनरेशन प्लाण्ट की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। इसके साथ ही 50 बेड्स से कम वाले चिकित्सालय अन्य व्यवस्था यथा आक्सीजन, कन्सन्ट्रेटर, आक्सीजन सिलेण्डर इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था रखेंगे।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक चिकित्सालय अपने यहां इन सुविधाओं का निरन्तर अनुरक्षण एवं इनको चलाने हेतु पर्याप्त प्रशिक्षण तथा रख-रखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाय कि आक्सीजन हेतु सभी व्यवस्था सुचारू रूप से क्रियाशील रहे ताकि भविष्य में रोगियों को जरूरत पड़ने पर अनवरत एवं निर्बाध आक्सीजन आपूर्ति की सुविधा प्रदान की जा सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






