बहराइच 10 जुलाई। प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के मतदान प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने विकास खण्ड जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, तजवापुर, महसी व शिवपुर का भ्रमण कर मतदान प्रकिया का जायजा लिया। मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान डीएम व एसपी मतदान प्रकिया का जायजा लेते रहे और शान्तिपूर्ण मतदान प्रकिया सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की निर्वाचन प्रकिया शान्तिपूर्ण सम्पन्न होने पर प्रत्याशियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, जनवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। डीएम ने निर्वाचन में अच्छा कार्य करने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र व वरिष्ठ सहायक प्रदीप चौरसिया को नकद रूप से पुरस्कृत भी किया। श्री चौरसिया को उनके सुन्दर सुलेख के लिए पुरस्कृत किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






