बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 12 जुलाई। थाना हुजूरपुर के उप निरीक्षक राजेश्वर सिंह ने बताया कि 08 अपै्रल 2021 को आगन्तुक श्री मुर्तजा पुत्र गफ्फार निवासी झलियनपुरवा मौजा ज्ञानापुर थाना हुजूरपुर द्वारा सूचना दिया गया कि सायरा बानो पत्नी रियाजुद्दीन 06 अपै्रल 2021 को घर से कहीं चली गयी है।
सायरा बानो रंग लाल रंग का सलवार सूट पहने हुए हैं। हुलिया रंग गोरा, चेहरा गोल है यदि किसी को इनके सम्बन्ध में जानकारी हो थानाध्यक्ष हुजूरपुर के मो. नं 9454402972 पर अथवा मुर्तजा पुत्र गफ्फार ग्राम ज्ञानापुर थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच मो. नं 8881635218 पर सूचित कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






