बहराइच 14 जुलाई। उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा ने बताया कि कतिपय समाचार पत्र में 13 जुलाई 2021 को प्रकाशित समाचार ‘‘ग्राम पंचायत सहजना के मजरे में संचालित दो आश्रय स्थल में उचित व्यवस्था न होने से भीषण गर्मी व बारिश में मवेशी खुले आसमान में रहने को विवश’’ के सम्बन्ध में नायब तहसीलदार से जांच करायी गयी।
नायब तहसीलदा की जांच आख्या के अनुसार ग्राम पंचायत सहजना के मजरा निबिया में एक हनुमान मन्दिर बना है। उस मन्दिर में एक साधु द्वारा निवास किया जा रहा है जिसके द्वारा व्यक्तिगत प्रयोग हेतु दो गाय पाली गयी हैं। ग्राम पंचायत सहजना में गोआश्रय स्थल संचालित नहीं है। प्रकाशित समाचार असत्य एवं निराधार है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






