बहराइच 15 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बुधवार को देर शाम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत, शादी अनुदान एवं अनुसूचित जाति, उत्पीड़न कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 225 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ चन्द्र द्वारा निर्देश दिये गये कि 29 जुलाई 2021 को विकास खण्डों एवं नगर पालिकाओं में लगभग 225 जोड़ो के सामूहिक विवाह कराये जाने की व्यवस्था की जाय। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित तिथि से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द सुनिश्चित करा ली जाय ताकि निर्धारित तिथि को सफलता पूर्वक सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जा सके। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में मा. सांसद, विधायकगणों व जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय।
इसी प्रकार शादी अनुदान योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग के 153, अन्य पिछड़ा वर्ग के 135 तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 177 प्राप्त आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देर्श दिये गये कि नियमानुसार समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण करते हुए पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित किया जाय। अनुसूचित जाति के उत्पीड़न से सम्बन्धित प्रकरणों में भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि लम्बित प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारण कराते हुए नियमानुसार पीड़ित पक्ष को सहायता पहुंचाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, एएसपी अशोक कुमार,एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा राम आसरे वर्मा, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी एस.एन. त्रिपाठी, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिसर एवं नगर पंचायत व अन्य सम्बन्धित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






