बहराइच 15 जुलाई। उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बंधी संयुक्त समिति (2019-20) के प्रथम उप समिति की जनपद भ्रमण के दौरान समिति के मा. संयोजक श्री मनोज कुमार पारस की अध्यक्षता में सीवर सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान सफाई कर्मियों की हुई मृत्यु के बाद उनके आश्रित परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समिति के मा. सदस्य बृजेश कुमार, बम्बा लाल, अनु. सचिव राम अवतार भारती, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, उप निदेशक नगर विकास विभाग डा. असलम अंसारी, उप निदेशक देवी पाटन मण्डल समाज कल्याण विभाग जीतेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार दुबे व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में तहसील नानपारा अन्तर्गत मृतक सफाई कर्मचारियों बदलू भगतपुरवा के राम किशुन तथा नीलकोठी के रमेश व सुकई के आश्रित परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर समिति द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। समिति के मा. संयोजक मनोज कुमार पारस द्वारा जनपद बहराइच में हाथ से मैला उठाने की प्रथा शून्य पाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को बधाई दी। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा समिति के प्रति अभार व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रथम उप समिति के अपेक्षानुसार समस्त कार्यवाही समय से सुनश्चित कराते हुए शासन को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सौरभ सुमन, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, नानपारा सीताराम यादव, नगर पंचायत रिसिया शैलेन्द्र कुमार मिश्रा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






