बहराइच 15 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार, में ‘‘ जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मैनेजमेन्ट कमेटी’’ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत जनपद को आवंटित लक्ष्य एवं फीडिंग कार्य, सामुदायिक शौचालय को समूहों को हस्तगत कराने एवं उनको भुगतान, समस्त ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों पर डस्टबिन, सोकपिट, खाद गडढा की उपलब्धता पर एवं अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि द्वारा ंनए परिवार, जिनके पास व्यक्तिगत शौचालय नहीं है, उनका व्यक्तिगत शौचालय निर्मित कराये जाने हेतु जनपद को 20485 का टैब निर्धारित किया गया है। इस सम्बन्ध में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि शौचालय आवंटन हेतु उन्हीं लाभार्थियों का चयन किया जाय जो वास्तविक में पात्र हो। चयनित पात्र लाभार्थियों का नाम, पता, आधार नम्बर, बैक का नाम, खाता संख्या, आई0एफ0एस0सी0 कोड का विवरण विकास खण्डवार तैयार कर सूची अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की जाय। चयनित पात्र लाभार्थियों को भुगतान 02 किश्तो में सुनिश्चित कराया जाय।
डीपीआरओ द्वारा यह भी बताया गया कि ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य शौचालयों को भुगतान किया जाना है। इस सम्बन्ध में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि अभी एक माह का भुगतान किया जाय। इसके पश्चात् ग्राम पंचायतों में संचालित समस्त सामुदायिक शौचालयों का खण्ड विकास अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारी (पं0) के माध्यम से सत्यापन करा लिया जाय। सत्यापन आख्या में यह उल्लेख किया जाय कि प्रतिदिन कितने व्यक्तियों द्वारा शौचालय का प्रयोग किया जा रहा है। प्रत्येक सामुदायिक शौचालय पर एक रजिस्टर रखवाया जाय जिसमें प्रयोग करने वाले व्यक्तियों का विवरण एवं मोबाइल नम्बर भी अंकित किया जाय जिससे भविष्य में भी सामुदायिक शौचालयों की उपयोगिता का सत्यापन किया जा सके।
जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी विकास खण्डों के 1045 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत सार्वजनिक स्थलों पर डस्टबिन, सोकपिट, खाद गडढा की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने का प्रस्ताव है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद में संचालित गौ-आश्रय स्थलों पर गोबर गैस व अन्य उपयोगी योजना तैयार कर प्रस्तुत करें साथ ही सोकपित के निर्माण हेतु समिति द्वारा सहमति प्रदान की गयी। इसके अलावा समिति की बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा राम आसरे वर्मा, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी एस.एन. त्रिपाठी, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सौरभ सुमन, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






