बहराइच 16 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रकिया समाप्त होने के उपरान्त त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रत्याशियों द्वारा 03 माह के अन्दर निर्वाचन से सम्बन्धित व्यय लेखा रजिस्टर बाउचर सहित यथा स्थिति जनपद एवं तहसील स्तर पर गठित समिति को उपलब्ध कराकर परीक्षण कराया जायेगा।
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में प्रतिभाग करने वाले समस्त जिला पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी जिला स्तर पर गठित समिति के समक्ष कोषागार बहराइच में तथा ग्राम प्रधान के प्रत्याशी तहसील स्तर पर गठित समिति तहसील मुख्यालय पर व्यय रजिस्टर के साथ प्रपत्र-20 (सार-विवरणी) एवं अनुलग्नक-4 (शपथ पत्र) 01 अगस्त 2021 तक अनिवार्य रूप से परीक्षण कराकर जिला निर्वाचन कार्यालय (पं) बहराइच में जमा कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






