बहराइच 16 जुलाई। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने निर्देश दिया कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जन समस्याओं के समय से गुणवत्ता परक निस्तारण के प्रति गंभीर है। जन समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है। इस कार्य में किसी प्रकार की उदासीनता व लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में ए.आर. कोआपरेटिव के स्तर पर 91 मामले, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 17 मामले, जिला समाज कल्याण अधिकारी 16 मामले, प्राचार्य मेडिकल कालेज 12 मामले, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 प्रा0ख0 10 मामले तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद नानपारा के स्तर पर 06 आवेदन पत्र डिफाल्टर की श्रेणी में पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी सम्बन्धित अधिकार डिफाल्टर संदर्भो का गुणवत्ता परक निस्तारण तक्काल कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में सम्बन्ध्ति अधिकारियों के विद्धद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल्सा से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते रहे और समय से गुणत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराये। किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने वाये।
इस अवसर पर एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, डीडीओ राजेश कुमार मिश्रा, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस नानपारा, राम आसरे वर्मा, महसी एस.एन. त्रिपाठी, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, सीओ सिटी विनय कुमार दुबे, सीवीओ डा. बलन्त सिंह, डीसी मनरेगा के.डी. भार्गव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






