बहराइच 16 जुलाई। उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 33(1) अन्तर्गत उत्तराधिकार/वरासत हेतु संचालित किये जा रहे अभियान के दौरान प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों के निस्तारण की जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा गहन समीक्षा एवं अनुश्रवण के फलस्वरूप प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों 16,999 के सापेक्ष अब तक 14,227 निस्तारण कर वरासत दर्ज कर खतौनी का वितरण किया गया है।
तहसील सदर बहराइच द्वारा प्राप्त 2596 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 2386, नानपारा 3559 के सापेक्ष 3167, कैसरगंज 3362 के सापेक्ष 2920, महसी 2744 के सापेक्ष 2349, पयागपुर 2991 के सापेक्ष 1851 तथा मिहींपुरवा(मोतीपुर) 1747 के सापेक्ष 1554 आवेदन पत्रों का निस्तारण कर वरासत दर्ज खतौनी का वितरण किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






