बहराइच 17 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि आज दिनांक 17 जुलाई 2021 को प्रातः 09 बजे तहसील कैसरगंज के ग्राम हरचन्दा में इश्तियाक अहमद पुत्र स्व. नियाज अहमद आयु लगभग 40 वर्ष तथा तहसील महसी के ग्राम बैकुण्ठा में राधेश्याम पुत्र हनुमान आयु लगभग 55 वर्ष की आकाशीय विद्युत गिरने के कारण मृत्यु हो गयी।
इसके अलावा तहसील महसी के ग्राम गरेठीगुरूदत्त सिंह में जगजीत सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह के दो बैलों की भी आकाशीय विद्युत गिरने के कारण मृत्यु हो गयी। प्रत्येक मृतक व्यक्ति के आश्रितों को रूपये 04-04 लाख तथा पशु स्वामी को रूपया 25 हजार की अनुग्रह सहायता धनराशि तत्काल उपलब्ध करा दी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






