श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के पिपरालाला में शनिवार की सुबह बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरने से गांव में लगे तीन ट्रांसफार्मर में से दो ट्रांसफार्मर जल गया। जिससे पिपरा लाला के आधे गांव में बिजली बाधित हो गई। ट्रांसफार्मर के तार के रास्ते गांव में बिजली का करंट प्रभावित होने से दर्जनों पंखे, टीवी तथा अन्य बिजली से संचालित उपकरण जल गये। उसी समय बगल के मोहनापुर गांव में भी आकाशीय विजली गिरी जिसके प्रवाह में आने से अनिरूद्ध कनौजिया के घर लगा टीवी, पंखा, इन्वर्टर आदि जल गया पुरे घर में विजली के तड़तड़ाहट से घर के सभी लोग बाहर भगकर अपनी जान बचाई। गनीमत रहा कि बिजली गिरने से दोनो गांव में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। परंतु कई लोगों ने विजली के झटके महसूस किये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






