बहराइच 19 जुलाई। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि वितरण माह जुलाई 2020 ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत द्वितीय चक्र का वितरण 21 से 31 जुलाई 2020 तक किया जायेगा। उक्त वितरण में अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 निःशुल्क खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूॅ तथा 02 किग्रा0 चावल) का वितरण किया जायेगा। वितरण कार्य ई-पॉस मशीन द्वारा आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिनका अंगूठा ई-पॉस मशीन पर किसी तकनीकी कारण से मैच नहीं करता अर्थात आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं पाती है, उन्हें माह जुलाई की 31 तारीख को मोबाईल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जायेगा। उक्त अवधि में उचित दर दुकानें प्रातः 06 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक खुली रहेगी। वितरण के समय कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






