बहराइच 19 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र्र. लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 282-बलहा(अ0जा0), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर एवं 288 – कैसरगंज हेतु रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर के कार्यो के निर्वहन के लिए रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसरों की नियुक्ति कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि 282-बलहा(अ0जा0) का रिटर्निंग आफिसर उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा(मोतीपुर), 283- नानपारा का उप जिलाधिकारी नानपारा , 284-मटेरा बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, 285-महसी का उप जिलाधिकारी महसी, 286-बहराइच का उप जिलाधिकारी बहराइच, 287-पयागपुर का उप जिलाधिकारी पयागपुर तथा 288 – कैसरगंज का उपजिलाधिकारी कैसरगंज को रिटर्निंग आफिसर का दायित्व सौपा गया है।
इसी प्रकार 282-बलहा(अ0जा0) का सहायक रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार मिहींपुरवा(मोतीपुर), खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा व बलहा, 283- नानपारा का तहसीलदार नानपारा एवं खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज व शिवपुर, 284-मटेरा का तहसीलदार बहराइच एवं खण्ड विकास अधिकारी रिसिया व चकबन्दी अधिकारी सदर प्रथम, 285-महसी का तहसीलदार महसी एवं खण्ड विकास अधिकारी महसी व तजवापुर, 286-बहराइच का तहसीलदार न्यायिक एवं खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा व हुजूरपुर, 287-पयागपुर का तहसीलदार पयागपुर एवं खण्ड विकास अधिकारी विशेश्वरगंज व पयागपुर तथा 288-कैसरगंज का तहसीलदार कैसरगंज एवं खण्ड विकास अधिकारी जरवल व पयागपुर को सहायक रिटर्निंग आफिसर की जिम्मेदारी सौपी गयी है। तैनात किये गये अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर तथा सहायक रिटर्निंग आफिसर के पदीय कार्यो का निर्वहन करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






