बहराइच 19 जुलाई। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गत 15 जून 2021 को लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 से सम्बन्धित गतिविधियों को समाहित करते हुए तैयार की गयी एटलस नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया है। पुस्तिका में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सम्बन्ध में उम्मीदवारों की संख्या से लेकर मतदाताओं की संख्या तक चुनावी प्रकिया के सभी पहलुओं के प्रासंगिक डेटा को समाहित किया गया है।
उन्होंने बताया कि एटलस नामक पुस्तिका भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ईसीआईडाट जीओवी डाट इन /फाइल्स/फाइल/13535-ईसीआई-रिलीजेज-एैन-एटलस-आन-जनरल-इलेक्शन-2019 पर उपलब्ध है। विवरण देखने के लिए ई-एटलस ईसीआई डाट जीओवी डाट इन/ई-बुक्स/ईसीआई-एटलस/इनडेक्स डाट एचटीएमएल पर उपलब्ध है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






