बहराइच 19 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2021 के उपरान्त क्षेत्र पंचायतों का संगठन, नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण एवं क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक 20 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे एवं अपरान्ह 02ः00 बजे विकास खण्ड मुख्यायल पर आयोजित की गयी है।
उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण कराने हेतु विकास खण्डवार अधिकारी नामित किये गये है। विकास खण्ड चित्तौरा के लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, पयागपुर के लिए उपजिलाधिकारी पयागपुर, विशेश्वरगंज के लिए जिला गन्नाधिकारी, हुजूरपुर के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, तजवापुर के लिए जिला विकास अधिकारी, महसी के लिए परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जरवल के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, कैसरगंज के लिए उपजिलाधिकारी कैसरगंज, फखरपुर के लिए जिला कृषि अधिकारी, रिसिया के लिए परियोजना अधिकारी डूडा, बलहा के लिए उप जिलाधिकारी नानपारा, शिवपुर के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मिहींपुरवा के लिए उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा(मोतीपुर) तथा नवाबगंज के लिए उप निदेशक कृषि को नामित किया गया है।
नामित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि शपथ ग्रहण उ.प्र. क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (अध्यक्ष या प्रमुख आदि के पद शपथ) नियमावली 1994 के अनुसार सुनिश्चित करायेंगे। क्षेत्र पंचायत का सदस्य प्रथम बार सदस्य के रूप में अपना पद ग्रहण करने के पहले प्रमुख और उसकी अनुपस्थित में खण्ड विकास अधिकारी के समक्ष प्रशिष्ट में दिये गये प्रपत्र में प्रतिज्ञान करेंगा और उसपर अपना हस्ताक्षर करेगा। क्षेत्र पंचायत प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण के दौरान कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






