बहराइच 25 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत तहसील महसी के ग्राम टिकुरी का एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय, एसडीएम एस.एन. त्रिपाठी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर कोविड टीकाकरण, पशु टीकाकरण, खाद्यान्न वितरण, वृद्धा एवं निराश्रित महिला पेंशन इत्यादि का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नदी के किनारे बसे हुए लोगों को वर्षा से बचाव व स्वच्छता के दृष्टिगत त्रिपाल व साबुन का वितरण भी किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कैम्प आयोजित कर कोविड टीकाकरण कराये जाने तथा ग्रामीणों द्वारा बतायी गयी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराये जाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों एवं मार्गो का शीघ्र मरम्मत कराये जाने के भी निर्देश दिये ताकि बाढ़ के दौरान बचाव एवं राहत कार्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने राजकीय इण्टर कालेज रमपुरवा पहुंचकर एनडीआरएफ टीम के ठहरने की व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस अवसर पर एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय, एसडीएम एस.एन. त्रिपाठी, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, डीएसओ अनन्त प्रताप, तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा, अधि. अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, एनडीआरएफ के कमाण्डेन्ट सुरेश कुमार व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






