महाराजगंज ।पनियरा ब्लाक क्षेत्र के ग्रामसभा बड़हरा लाला की जनता के समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान पति राधेश्याम चौहान ने आज क्षेत्रीय विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह से मुलाकात किया और उन्हें एक पत्रक के माध्यम से अपनी 5 मांगों को बताया। जिसमें गांव की जनता के खरीफ की फसल को बाढ़ के पानी से बचाव और जनता की अन्य कई समस्याओं से बचाने के उपाय की मांग किया।
ग्राम प्रधान पति श्री चौहान ने बताया कि हमारे गाँव के लोगों का बरसात के मौसम में बहुत सारी त्रासदी झेलना पड़ता है, बरसात का पूरा पानी खेतों में जमा हो जाता है जिससे बाढ जैसी स्थिति बन जाती है।और गाँव की जनता बाढ़ से अपने जान माल की सुरक्षा के लिए बन्धे पर शरण लेती है,जहाँ लाइट आदि की व्यवस्था न होने की वजह से लोग कीडे़-मकोडो़ के डर से डरे सहमे रहते हैं और रात के समय यह खतरा और भी बढ़ जाता है।
ग्राम प्रधान पति श्री चौहान ने क्षेत्रीय विधायक से 5 माँग को पूरा कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिये जो इस प्रकार हैं-
1-जल निकासी के लिए रेगुलेटर के पास मोटर लगाया जाना चाहिए।2-PWD सड़क सिंहासन के घर से तेन्दुअहिया तक PWD पिच कराना अति आवश्यक है।
3-नदी के पास चौराहे पर स्ट्रीट लाइट की अति आवश्यकता है।
4-हरिश्चन्द्र चौहान ( सोखा चौहान ) के पास स्ट्रीट लाइट।
5-बन्धा टूट जाने पर गाँव की जनता जान बचाने को पशु समेत बन्धे पर ही शरण लेती है,जिसके कारण लाइट लगाया जाना अति आवश्यक है।विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधान पति की माँग जनहित की है जिसको पूरा कराने का भरसक प्रयास करेंगे।इस दौरान पनियरा ब्लाक से नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला और ग्राम प्रधान पति राधेश्याम चौहान के साथ तमाम ग्रामीण और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






