जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन बहराइच के सभी पदाधिकारियो एवं सदस्यों से अनुरोध है कि कल दिनांक 27-7-21 दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे शहर के घन्टाघर चौक बहराइच से एसपी आफिस तक पत्रकारो की चेतावनी यात्रा “जिले के वरिष्ठ एवं मान्यताप्राप्त पत्रकार सलीम सिद्दीकी के विरूद्ध नगर कोतवाल द्वारा रंजिशन गम्भीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध” मे निकाली जाएगी।
जिसमे सभी को शामिल होकर आपसी एकता, एक जुटता और मीडिया की स्वतंत्रता को दबाने के लिए हो रहे लगातार प्रयास को विफल करने हेतु मौजूदगी जरूरी है।
इस कार्यक्रम मे जिले की तहसील एवं ब्लाक सतह के पत्रकार साथी भी शामिल होने का प्रयास करें।
शादाब हुसैन/पत्रकार
मंडप्रभारी,देवीपाटन मंडल
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






