*बिहार से भाग कर आए नाबालिग इंजीनियर छात्र को परिजनों से मिलवाया*
अबोहर 22 जुलाई। बीते दिन नव मित्रा सेवा समिति की ओर से बिहार से भाग कर आए एक नाबालिग लड़के को उसके परिजनों से मिलवाया। युवक ने मोबाइल बंद कर दिया था और गाड़ियों में सफर करते हुए बठिंडा तक पहुंच गया था, जिसकी सूचना राष्ट्रीय ब्लड बैंक के माध्यम से नवमित्रा सेवा समिति के प्रमुख सेवादार जगदीश गौड़ को मिली तो उन्होंने चाइल्ड हेल्प लाइन के माध्यम से लड़के के परिवार का पता लगवाया और परिवार को बुलाकर लड़के को उनके सुपुर्द किया।
जगदीश गौड़ ने बताया कि संस्था मानव भलाई के लिए सभी प्रकार के कार्य कर रहीं है। संस्था को आल इंडिया ब्लड ग्रुप के माध्यम से हिमान्शू यादव ने बताया कि एक लड़का जिसका नाम *कौशल कुमार पिता सुनील कुमार गांव नीरपुर थाना नालंदा पटना बिहार* आयु 17 वर्ष सिविल इंजीनियरिंग का छात्र है 21/6 /20 21 से कालेज जाना बंद कर दिया और मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा था। अरुण कुमार ने 26/6 /2021 कौशल के परिवार को बताया कि कौशल 21 /6 /2021 कालेज नही आ रहा है। कौशल के परिवार के सदस्य पटना उसके कमरे पर पहुचे देखा कि कमरे में ताला लगा हुआ था। परिवार के सदस्यों ने मकान मालिक से पूछा तो उन्होंने बताया कि कौशल बैग लेकर गया है। कौशल के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो बंद आ रहा था। जब कमरा खोल कर देखा तो दो सिम कार्ड मिले जो कौशल के थे। कौशल के लापता हो जाने की रिपोर्ट पटना थाने में दर्ज करा दी गई। इस केस की थाना के प्रभारी प्रदीप इन्क्वायरी कर रहे थे। इसकी सूचना हिमान्शू यादव ने 8/7/2021 को संस्था के सेवादार जगदीश गौड़ दी। जगदीश गौड़ ने हिमान्शू यादव को बताया कि आप कौशल कुमार की जी मेल आई डी चेक करें। जब कौशल की जी मेल आई डी देखा तो पता चला कि कौशल इस समय भटिंडा में सिविल लाइन थाने के सामने दादी पोती पार्क के पास प्रिज्म रेस्टोरेंट व बार सेक्टर 48 माडल टाउन भटिंडा के वाई फाई से कनेक्ट था। संस्था के सेवादार जगदीश गौड़ 11/7 /20 21 पहुंचे और चाइल्ड हैल्पलाईन भटिंडा को सुचना दी। चाइल्ड हैल्पलाईन के चन्द्र प्रकाश अपनी टीम के साथ आए और लड़के को लेकर थाने पहुचें और बच्चे को चाइल्ड हैल्पलाईन के सुपुर्द कर दिया गया। लड़के के मिलने की सूचना पटना पुलिस और परिवार को दे दी गई। लड़के की सूचना पाते ही पटना पुलिस और घर परिवार के सदस्यों ने संस्था के सभी सदस्यों का दिल से आभार व्यक्त किया और बीते दिन परिवार के सदस्य भटिंडा पहुंचे और कौशल कुमार को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।
जगदीश गोड़ 9888362014
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






