बहराइच 26 जुलाई। राज्य स्तरीय सलाहकार समिति उ.प्र. शासन (प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के मा. सदस्य तुषार दीप मकवाना प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 28 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि. बहराइच पहुंचकर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, परियोजना अधिकारी नेडा, मण्डी सचिव आदि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
इसके उपरान्त मा. सदस्य श्री मकवाना प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामों का सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर पूर्वान्ह 11ः30 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि. बहराइच में कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मचारियों को दी जा रही सुविधा के सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी के साथ भेंट वार्ता तथा सफाई कर्मचारियो की समस्याएं की सुनवाई करेंगे। इस अवसर पर जिले के नगर पालिका व नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के उपरान्त मा. सदस्य जनपद श्रावस्ती के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी नगर मजिस्ट्रेट/वीआई अनिल कुमार सिंह ने दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






