बहराइच 26 जुलाई। निरन्तर पुनरीक्षण अभियान में बूथवार 18 से 19 आयु वर्ग के अर्ह लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाने की कार्यवाई का जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा जनपद में अवस्थित विधानसभा क्षेत्रों के बूथवार गहन समीक्षा की जा रही है। इस प्रकार कुल 1176 बूथों पर 05 से कम अर्ह लोगों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये गये है इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये गये है।
समीक्षा में पाया गया कि 18 से 19 आयु वर्ग के 190 बूथों पर 01, 312 बूथों पर 02, 300 बूथों पर 03 तथा 308 बूथों पर 04 अर्ह लोगों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया गया है। जबकि 66 बूथों में किसी अर्ह व्यक्ति का नाम सम्मिलित नहीं किया गया। इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिये गये हैं कि 18 से 19 आयु वर्ग के लोगों का नाम शत प्रतिशत मतदाता सूची में सम्मिलित करने की कार्यवाही की जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






