बहराइच 27 जुलाई। प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण/जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2021-22 में राज्य सरकार द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लाक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण हेतु समय-सारणी निर्गत की गयी है। निर्गत समय सारणी के अनुसार कक्षा 09 व 10 के छात्रों के लिए 11 अक्टूबर 2021 तथा 11, 12 व उच्च स्तर के छात्रों के लिए 21 अक्टूबर 2021 अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है।
सम्बन्धित छात्र/छात्रायें तथा संस्थान विभागीय वेबसाइट मेनारिटीवेलफेयर डाट यूपी डाट, एनआईसी इन व स्कार्लशिप डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर समय सारणी में दिये गये निर्देशों के अनुसार समयान्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






