सभी उत्तराधिकारियों को वितरण किये गये खेतौनी
बहराइच 28 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि कोविड-19 महामारी से मृत भूमिधर की वरासत उनके उत्तराधिकारियों के पक्ष में दर्ज करके खेतौनी का वितरण किया जाय। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा सभी तहसीलों को यह भी स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि कोविड-19 महामारी के अतिरिक्त अन्य प्रकार से भी यदि किसी कृषक खातेदार की मृत्यु हुई है तो उनके वारिसानों का नाम भी दर्ज कर खेतौनी का वितरण किया जाय। मेरे द्वारा लगातार प्रत्येक दिन वरासत अभियान की समीक्षा भी की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने बताया कि 05 जुलाई 2021 के उपरान्त अब तक 2350 प्रकरणों को चिन्हित किया गया है जिसमें कोविड के 94 प्रकरण चिन्हित किये गये है जिसमें सभी 2350 प्रकरण निस्तारित भी कर दिये गये है। कोई भी प्रकरण लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के स्तर पर लम्बित नहीं है। सब में आदेश पारित कर दिये गये है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 94 प्रकरणों में 85 प्रकरणों का निस्तारण कर आदेश पारित किये गये है तथा 08 आवेदन पत्र निरस्त हुए है उनका भी मेरे द्वारा परीक्षण कराया जा रहा है। अन्य प्रकार के जो प्रकरण थे उनमें 2350 खातेदारों को चिन्हित किया गया है और कुछ पुराने लम्बित है। कुल मिलाकर 2934 परिवारों के मृतक वारिसानों का नाम दर्ज कर खेतौनी का वितरण कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मा. मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व राजस्व परिषद के स्पष्ट निर्देश के अनुपालन में यह कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने जनपद बहराइच के ऐसे खातेदार जिनकी मृत्यु हो गयी है उनके उत्तराधिकारियों से अपील की है कि तत्काल अपने आवेदन अपलोड कराकर सम्बन्धित लेखपाल को दे सकते है। शीघ्र ही उत्तराधिकारियों का नाम राजस्व अभिलेखो में दर्ज कर निःशुल्क खेतौनी उपलब्ध करा दी जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






