आईपजा की जबाज टीम व ज़िले के समस्त पत्रकार साथियों को बहुत बहुत बधाई आखिरकार आपकी एकजुटता और आपके एकजुट होकर अपने हक के लिए सड़क पर उतर कर किया गया प्रदर्शन रंग लाया और जिले के सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार पर दर्ज मामला फर्जी पाया गया जिसकी जानकारी देते हुए (यूपीडब्लूजेयू) अध्यक्ष टीबी सिंह ने ज़िलाधिकारी से हूई वार्ता के बाद बताई है। उन्होंने बताया कि बहराइच जिला प्रशासन की ओर से की गयी जांच में वरिष्ठ पत्रकार सलीम सिद्दीकी पर दर्ज कराया गया मामला फर्जी पाया गया है। जिले में वक्फ संपत्ति के विवाद में पत्रकार सलीम की कोई संलिप्तता नहीं पायी गयी है। वहीं य़ूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (यूपीडब्लूजेयू) अध्यक्ष टीबी सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में उनकी जिलाधिकारी बहराइच से हुयी वार्ता के बाद मुख्य राजस्व अधिकारी व उपजिलाधिकारी को जांच के लिए कहा गया। और जिलाधिकारी बहराइच ने टीबी सिंह को जानकारी दी है कि प्रशासन की जांच में पत्रकार सलीम सिद्दीकी की वक्फ संपत्ति विवाद में कहीं कोई संलिप्तता नहीं पायी गयी है। जांच रिपोर्ट अग्रिम कारवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को भेज दी गयी है। ऐसे में उन्होंने त्वरित जांच के लिए बहराइच जिलाधिकारी के प्रति आभार जताया है और कहा है कि पत्रकारों के उत्पीडन के संबंध में इसी तरह की कारवाई की अपेक्षा है। उन्होंने मांग की है निर्दोष पत्रकार सलीम सिद्दीकी को झूठे मामलों में फंसा कर मुकदमा दर्ज कराने वालों पर भी कारवाई की जानी चाहिए। वहीं आईपजा पत्रकार रंजिशन झूठे मुक़दमे में वरिष्ठ पत्रकार को फ़र्ज़ी तौर पर फंसाने वाले नगर कोतवाल के तत्काल निलम्बन की मांग करते हैं और यदि 24 घण्टे के अंदर नगर कोतवाल मधुपनाथ मिश्रा को निलम्बित नहीं किया गया तो आईपजा पत्रकार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






