बहराइच। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने बताया कि 1 अगस्त से बहराइच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान व जन चौपाल यात्रा शुरू करेगी जिस में सभी गरीब ठेला वाले, खुनछा वाले, रिक्शा वाले, वा किसान और नौजवानों को जोड़ने का काम करेगी और सदस्य बनाया जाएगा ।इस जन चौपाल में लोगों की जन समस्याएं सुनी जाएंगी और समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन के लोगों से अवगत कराते हुए समस्याओं का हल कराया जाएगा।
जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है और इस सरकार से हर वर्ग के लोग परेशान हैं इसलिए इस सरकार को आने वाले समय 2022 के चुनाव में जनता जवाब देने का काम करेगी।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की नीतियों को हम चौपाल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे और 2022 में जनता का पूरा समर्थन लेकर सरकार बनाने का काम करेंगे।।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






