बहराइच 30 जुलाई। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने बताया कि जनपद के अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र,छात्राओं के लिए उ.प्र. सरकार द्वारा संचालित पूर्वदशम् छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अन्तर्गत कक्षा 11, 12 एवं उच्च कक्षाओं के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु समय-सारणी निर्धारित की गयी है। सभी पात्र शिक्षण संस्थाएं मास्टर डाटाबेस से सम्बन्धित समस्त प्रक्रियात्मक कार्यवाई जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त कर पूर्व दशम् हेतु 12 अगस्त एवं दशमोत्तर हेतु 10 अगस्त 2021 तक कराना सुनिश्चित करें।
पात्र छात्र, छात्राओं हेतु निर्धारित तिथि पूर्वदशम नवीनीकरण हेतु 23 अगस्त 2021 तथा नवीन एवं अवशेष नवीनीकरण हेतु 11 अक्टूबर 2021 तक इसके अलावा दशमोत्तर नवीनीकरण हेतु 28 अगस्त तथा नवीन एवं अवशेष नवीनीकरण हेतु 21 अक्टूबर 2021 तक आनलाइन आवेदन पत्र वेबसाइट स्कारशिप डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर भरकर अपने शिक्षण संस्थान या विद्यालयों में जमा कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






