बहराइच 31 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कौशल समिति बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत 2020-21 के प्रगति की , पीएमकेवीवाई 3.0 के अन्तर्गत हेल्थ सेक्टर, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व अन्य बिन्दुओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सियों को निर्देश दिया कि निर्धारित ट्रेड में युवाओं को गुणवत्तापरक प्रशिक्षण प्रदान किया जाय ताकि प्रशिक्षित अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सके। उन्होंने प्राचार्य आईटीआई को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सीवार समीक्षा करें जिस प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सी से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को कम रोजगार प्राप्त हो रहा है ऐसे एजेन्सियों का कोटा कम किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मांग के अनुसार ट्रेड का चयन कर युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाय। उन्होंने सुझाव दिया कि कुकिंग ट्रेड में भी युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाय।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, बीएसए अजय कुमार, डीपीओ जी.डी. यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, प्रिंसिपल आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री, प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सियों के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






