बहराइच : महसी तहसील क्षेत्र में सी0 एस0सी0(कॉमन सर्विस सेन्टर) में कार्य करने वालो ने उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायतों में होने वाली पंचायत कम्प्यूटर आपरेटर कि भर्ती में कार्यरत लोगो को भर्ती करने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की है।
इन लोगों का कहना है कि यदि भर्ती ग्राम पंचायत स्तर पर होगी तो ग्राम प्रधान व अन्य उससे सम्बन्धित अपने परिजनों की भर्ती कर लेंगे ।जैसा कि पूर्व में शिक्षमित्रों की भर्ती में उजागर हो चुका है। इस सम्बंध में सी0एस0सी0 के वी0एल0ई0 का एक प्रतिनिधि मंण्डल जिसमे सी0एस0सी0 के वी0एल0ई0 गयाप्रसाद पाण्डेय, आत्माराम तिवारी,हिमांशु वाजपेयी, सचिन पाण्डेय, सदानन्द अवस्थी,आदि सम्मिलित थे ,उपजिलाधिकारी महसी सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी से मिले और इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भी दिया ।
कार्यक्रम में गयाप्रसाद पाण्डेय, आत्माराम तिवारी,हिमांशु वाजपेयी, सचिन पाण्डेय, सदानन्द अवस्थी,जुल्फिकार अहमद,मोनू पाठक, सन्तोषधर द्विवेदी, अभिषेक मौर्या,रविशंकर, अनूप मौर्या, आरिफ,शैलेश मौर्या, आदि सी0एस0सी0 वी0एल0ई0 मौजूद रहे।।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






