बहराइच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम के नेतृत्व मैं पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर एकत्र होकर ,जिला कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर भारत के प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से 8 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौपा ।
जिलाध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने बताया इस मांग पत्र में सबसे महत्वपूर्ण मांग भारतीय पेट्रोल डीजल व घरेलू गैस के दाम को कम किया जाय , जनपद बहराइच के किसानों के गन्ना भुगतान तत्काल किया जाय, दिल्ली में बैठे किसानों की मांग मानी जाए ,बहराइच में किसानों के यूरिया खाद में धांधली खत्म की जाए, बहराइच से माल्हीपुर रोड का निर्माण कराया जाए ,बहराइच नगर पालिका क्षेत्र में जाम से प्रभावित लोगों के लिए सभी चौराहों पर डिवाइडर की मांग की है।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने कहा कि जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही हैं इसका हमेशा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने विरोध किया और भविष्य करती रहेगी।
इस कार्यक्रम में जिला महासचिव डॉ वेद प्रकाश यादव ने कहा भाजपा सरकार में किसानों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुआ है और आने वाले समय में किसान भारतीय जनता पार्टी को कड़ा जवाब देंगे ।
इस कार्यक्रम में पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी शकील अहमद , साबित अली जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा ,मौलाना मोहसिन रजा जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, आरुण रस्तोगी प्रदेश सचिव व्यापार सभा, इसरार अहमद विधानसभा अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मटेरा, सुनील कुमार यादव, प्रवीण कुमार यादव ,रहमान अहमद ,गुड़िया महिला सभा विधान सभा अध्यक्ष मटेरा, आदि समस्त कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






