बहराइच 03 अगस्त। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन कराये जाने हेतु प्रत्येक उचित दर दुकानों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जाने, वैक्सीनेशन, सेनेटाइजेशन, लाभार्थियों के लिए मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स एवं साबुन से हाथ धोने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के प्रत्येक उचित दर दुकानों पर एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री की ड्यूटी लगाते हुए कोविड हेल्प डेस्क, वैक्सीनेशन, सेनेटाइजेशन, लाभार्थियों के लिए मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स एवं साबुन से हाथ धोने की समुचित व्यवस्था करायें एवं ऐसी उचित दर दुकानें जहां पर मा. जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरण किया जाना है, वहां पर अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की उपस्थिति में कोविड-19 प्रोटोकाल सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने तथा मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर सम्बन्धित अधिकारियों को स्वयं उपस्थित रहकर समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






