Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, May 16, 2025 1:28:36 PM

वीडियो देखें

सदर विधायक ने 900 एल.एम.पी. क्षमता के आक्सीजन प्लान्ट का किया लोकार्पण 07 ऑक्सीजन प्लाण्ट क्रियाशील

सदर विधायक ने 900 एल.एम.पी. क्षमता के आक्सीजन प्लान्ट का किया लोकार्पण 07 ऑक्सीजन प्लाण्ट क्रियाशील
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच 04 अगस्त। पूर्व मंत्री सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ महर्षि बालार्क चिकित्सालय में आवास विकास परिषद द्वारा निर्मित जनपद के सबसे बड़े आक्सीजन प्लाण्ट का लोकार्पण किया। महर्षि बालार्क चिकित्सालय में स्थापित आक्सीजन प्लाण्ट की क्षमता 900 एल.एम.पी. है।
आक्सीजन प्लान्ट के शुभारम्भ अवसर पर सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में कोरोना संक्रमण काल के दौरान आमजन हेतु बेहतर से बेहतर प्रबन्ध किये गये जिसके कारण कोरोना जैसी महामारी का प्रभाव न्यून से न्यून रहा। आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से प्रदेश में 81 से अधिक प्लान्ट की स्थापना कर लगभग 750 मै.टन आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी। इसी कड़ी में जनपद के सबसे बड़ा आक्सीजन प्लान्ट आमजन को समर्पित किया गया है जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त महर्षि बालार्क चिकित्सालय (मेडिकल कालेज) में 145 एल.एम.पी., 200 एल.एम.पी. व 45-45 एल.एम.पी. के दो तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज व चर्दा में भी 45-45 एल.एम.पी. के आक्सीजन प्लान्ट क्रियाशील है।
कोरोना कॉल के दौरान जनपद में बेहतर प्रबन्धन तथा समय से आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना के लिए सदर विधायक ने जिलाधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों, फ्रन्ट लाईन वर्कर्स, चिकित्सकों, स्वयं सेवी संगठनों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए लोगों से टीकाकरण कराये जाने तथा सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना से मरीज़ों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि आक्सीजन प्लान्ट की महत्ता का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि यहॉ पर जनपद के अतिरिक्त श्रावस्ती व बलरामपुर जिलों के साथ-साथ नेपाल राष्ट्र के नागरिक भी इलाज के लिए आते है। जिलाधिकारी ने लोगों से टीकाकरण कराये जाने तथा सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करने की भी अपील की।
इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. अनिल के. साहनी, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ.पी. पाण्डेय, अस्पताल प्रबन्धक रिज़वान अली, ब्लाक प्रमुख जमुनहा शिवम जायसवाल सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *