बहराइच : देश के मशहूर गीतकार व फिल्मी दुनिया के अज़ीम शायर साहिर लुधियानवी एवार्ड से बहराइच जिले के मशहूर शायर रईस सिद्दीकी को नवाज़े जाने पर जिले के हिंदी उर्दू साहित्यकारों में खुशी की लहर फैल गई है।
ग़ुफ्तुगू साहित्य पब्लिकेशन इलाहाबाद के तत्वावधान में प्रयागराज के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी निराला सभागार में आयोजित सम्मान समारोह, सेमिनार व मुशायरे में देश के 21 ग़ज़लकारों के साथ रईस सिद्दीकी बहराइची को भी मुख्य अतिथि कवींद्र प्रताप सिंह पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज व इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली अहमद फातिमी के हाथों से सम्मानित किया गया।इस मौके पर प्रकाशक व मुद्रक इम्तियाज ग़ाज़ी द्वारा प्रकाशित देश के 21 ग़ज़लकारो की 320 पृष्ठ की ग़ज़ल संग्रह (कीमत 350) जिसमें रईस सिद्दीकी बहराइची की भी 30 ग़ज़लें शामिल हैं का विमोचन किया गया।
साहिर लुधियानवी एवार्ड से सम्मानित किए जाने पर जिले के उर्दू हिन्दी शायरों कवियों ने खुशी जाहिर करते हुए मुबारकबाद पेश की है। अंजुमन फ़रोग-ए-अदब बहराइच के शादाब अज़ीज़, उर्दू महफ़िल के अध्यक्ष गुलाम अली शाह, अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ बहराइच के ज़िला अध्यक्ष शफीक अहमद बागबान,अवध वाटिका के संस्थापक कवि पी के प्रचण्ड, रश्मि प्रभाकर,अमर सिंह विसेन, तिलक राम अजनबी एडवोकेट, नज़र बहराइची,अकमल नज़ीर, गज़नफर जाफरी समेत दर्जनों साहित्यकारों ने बहराइच का उर्दू साहित्य में जिले का नाम रोशन करने पर रईस सिद्दीकी को दिली मुबारकबाद पेश की है।ज्ञात हो कि अब तक लगभग 250 से अधिक सम्मान व प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर रईस सिद्दीकी ने बहराइच का मान बढ़ाया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






