देश भक्ति से ओत-प्रोत होंगे कार्यक्रम
रोशनी से जगमगायेगे शहीद स्मारक स्थल
वीर शहीदों का होगा नमन
बहराइच 08 अगस्त। आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगाॅठ पर 09 से 16 अगस्त 2021 तक जनपद में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सेनानी भवन प्रांगण में आयोजित होगा। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल सेनानी भवन प्रांगण का भ्रमण कर की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय सहित जनपद के समस्त शहीद स्मारक स्थालों पर समारोहपूर्वक गरिमामयी ढंग से आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा।
जनपद में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डाॅ. चन्द्र द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि शासन की मंशानुरूप समस्त शहीद स्मारक स्थलों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करायें। विशेष अभियान के शुभारम्भ अवसर पर 09 अगस्त 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से शहीद स्मारक स्थल काकोरी, लखनऊ में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसका वेबकास्ट के माध्यम से प्रसारण किया जायेगा। उक्त अवसर पर समस्त जनपदों में कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें काकोरी शहीद स्मारक पर हो रहे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच दुर्गेश त्रिपाठी, पी.ओ. डूडा संजय कुमार सिंह, अभिहित अधिकारी विनोद कुमार शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






