बहराइच 10 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र बहराइच की वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 के अनुमोदन हेतु जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षमा में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय युवा सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान नेहरू युवा केन्द्र वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्ययोजना के अनुमोदन के साथ-साथ गत वर्ष 2020-21 की प्रगति एवं कार्यक्रमों की समीक्षा, वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 कोर एवं समन्वयन कार्यक्रम क्रियान्वयन तथा कार्यक्रम के क्रियान्वयन में जिला प्रशासन एवं अन्य विभागों के साथ समन्वय तथा कोरोना काल में केन्द्र के स्वयं सेवकों व युवाओं द्वारा किए जा रहे कार्यां पर चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिला युवा अधिकारी प्रज्ञा पाण्डेय को निर्देश दिया कि नेहरू युवा मण्डल के माध्यम से जनपद के अर्ह स्त्री/पुरूषों को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने तथा मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने में सहयोग प्रदान करें। डॉ. चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि नेहरू युवा मण्डल के सदस्यों को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय कर बाढ़ के दौरान बचाव एवं राहत कार्यो के लिए जागरूक किया जाय। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि लाइन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में भी नेहरू युवा मण्डल के स्वयसेवकों का सक्रिय सहयोग प्राप्त किया जाय।
बैठक का संचालन जिला युवा अधिकारी प्रज्ञा पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा के राम आसरे वर्मा, पयागपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, मोतीपुर (मिहींपुरवा) के ज्ञान प्रकाश ि़त्रपाठी, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






