बहराइच 11 अगस्त। विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान आयुक्त देवीपाटन मण्डल एस.वी.एस. रंगाराव व आई.जी. डाॅ. राकेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्दं्र, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ 11 मृतक खातेदारों के उत्तराधिकारियों को वरासतशुदा खतौनी का वितरण किया।
ग्राम सोहरवा के विक्रम राजपूत पुत्र रवीन्द्र प्रताप सिंह, मीरपुरकस्बा के कलीम पुत्र अहमद हसन, अशोका के आनन्द कुमार पुत्र मनीराम, शाहपुरजोत युसुफ की श्रीमती नूरजहां पत्नी स्व. आबाद व निजाम अली पुत्र जामिन अली, जगतापुर के प्रदीप पुत्र राम समोखन व गयाप्रसाद पुत्र मुनेसर द्वारा दिलीप, सलारपुर के कमस्ज्जमां रिजवी पुत्र समीउल्ला व विजय कुमार पाल पुत्र सूरज लाल, शेखदहीर के ब्रहमस्वरूप श्रीवास्तव पुत्र स्व. अम्बिका प्रसाद व मोहम्मद नगर के दिवाकर यादव पुत्र विजय शंकर यादव को वरासतशुदा खतौनी का वितरण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






