बौंडी/ बहराइच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है आखिरकार पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक की पहचान करवाकर शव को परिवार सूचित कर दिया है ज्ञात हो तीन महीने पहले थाना खैरीघाट के अन्तर्गत गत माह लगभग पच्चीस जून को एक युवक की हत्या कर उसके चेहरे को तेजाब से जला दिया गया था जिससे पहचान में काफी समस्याएं हुई लेकिन म्रतक युवक की खोज नही हो पायी थी जिस उपलक्ष में थाना खैरीघाट पुलिस ने पंचनामा कर दिया था लेकिन अज्ञात युवक के फोटो व कपडे रखे गए थे और उसी आधार पर स्थानीय जनपदीय पुलिस खोज जारी रही थी की की अचानक अज्ञात म्रतक युवक बिसवा पटवारी पुरवा निवासी पुर्षोतम तिवारी पुत्र रामसेवक तिवारी उम्र करीब 43साल की है इस रूप में पहचान हुई सूचना मिलते ही थाना बौंडी प्रभारी मनोज कुमार राय हमरहियो सहित ने 10/8/2021 को पुर्षोतम तिवारी के भाई मुकेश तिवारी को ले जाकर म्रतक भाई की पहचान करायी खबर सुनते ही परिवार के सदस्य रो रो कर बुरा हाल हुआ और क्षेत्र के लोग व्यथित हो रहे है और हत्या करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हत्या आरोपी भी म्रतक पुर्षोतम तिवारी के ही गाँव का था जिसका नाम मेराज था ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






