बहराइच 19 अगस्त। आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के प्रयोजनार्थ सी-विजिल एैपलीकेशन की टेस्टिंग हेतु डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर की स्थापना के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एस.ए.एच. रिज़वी को नोडल अधिकारी तथा सहा.अभि. ग्रागीण अभियन्त्रण विभाग विकास कुरील एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। डॉ. चन्द्र ने बताया कि 21 अगस्त 2021 को अपरान्ह 03ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा सी-विजिल, वोटर अर्नआउट एवं काउन्टिंग मॉडयूल के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






